ड्रग सप्लायरों ने अब रेलवे पार्सल को तस्करी के लिए नया रूट बना लिया है. यह खुलासा दिल्ली क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए ड्रग सिंडिकेट से जुड़े आरोपियों से हुआ है. क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सीलमपुर निवासी पप्पू कुमार, सोनिया विहार निवासी सोनू चांद, और राजीव नगर निवासी फारुख अंसारी के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से 160 किलोग्राम डोडा पोस्त और 2 टेंपो जब्त किए हैं. रेडीमेड गारमेंट्स सप्लाई की आड़ में झारखंड से दिल्ली में ड्रग्स की आपूर्ति की जा रही थी .
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक टीम को इनपुट मिला था कि पप्पू कुमार जो ड्रग सप्लाई में अहम कड़ी है, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की पार्सल सेवा से ड्रग की बड़ी खेप के साथ है. यह खेप दिल्ली के बाकी ठिकानों पर सप्लाई की जाएगी, सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पार्सल सेवा के आसपास ट्रैप लगाया और 160 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ तीन आरोपियों को पकड़ लिया.
इनकी निशानदेही पर चौथे आरोपी फारुख अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी पप्पू कुमार 15 साल से कॉन्ट्रैक्ट पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्सल सेवा में काम कर रहा है. ड्रग्स संबंधित सभी पार्सल उसके नाम पर झारखंड के टाटा नगर से भेजे गए थे, जिसे उसने आसानी से यहां से रिसीव कर लिया. आगे टेंपो चालक सोनू और चांद की मदद से दिल्ली के रिसीवर तक पहुंचना था.