
सदफ हामिद, भोपाल। जीआरपी (GRP-Government Railway Police) ने 155 वें स्थापना दिवस पर एमपी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात दी है। अब चलती ट्रेन में E-FIR दर्ज होगी। इसके तहत यात्री चोरी हुए सामान या कोई घटना की सफर के दौरान ही ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवा सकेंगे। स्थापना दिवस पर GRP के मोनो का लोकार्पण भी किया गया। बता दें कि QRT (SECURITY WING QUICK REACTION TEAM) भी चलती ट्रेन में यात्रियों को FIR दर्ज कराने की सुविधा दे रही है।
जीआरपी ने 1 जनवरी को नए साल के दिन 155 वें स्थापना दिवस पर वेबसाइट लॉन्च की। इस दौरान भोपाल, जबलपुर, इंदौर रेल इकाईयों की वेबसाइट लॉन्च की गई। इन वेबसाइट E-FIR का ऑप्शन में दिया गया है। यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी होने पर यात्री grpbhopal.mppolice.gov.in पर जानकारी मिलेगी।
भोपाल रेल एसपी हितेश चौधरी ( Bhopal Rail SP Hitesh Chowdhary) ने कहा कि 1 जनवरी से 7 तक मनाया जा रहा रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह ( Rail Passenger Safety Week) मनाया जा रहा है। यात्री अब चलती ट्रेन में भी E-FIR दर्ज करा सकेंगे। नई सुविधा के जरिए यात्री चलती ट्रेन में ही सामान चोरी और स्नैचिंग की वारदात होने की एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। भोपाल, जबलपुर, इंदौर रेल इकाईयों की वेबसाइट लॉन्च कर दी गई है।यात्री grpbhopal.mppolice.gov.in पर यात्री शिकायत दर्ज करा सकेंगे। हर महीने तीनों इकाइयों में 100 एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। यात्रियों को GRPMPHELP ऐप से भी मदद मिलेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक