भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। अब नौकरी में सेवानिवृति आयु 60 की बजाय 62 वर्ष होगी।  लम्बे समय से इसके कयास लगाए जा रहे थे। रिटायरमेंट की दहलीज पर खड़े 40 फीसदी अधिकारियों को इससे तत्काल फायदा होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान की। सीएम ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और कई कर्मचारी और अधिकारियों का प्रमोशन अटका है। कोई भी बिना प्रमोशन के रिटायर न हो, इसके लिए रिटायरमेंट की उम्र 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने का सरकार ने फैसला किया है। कोई भी बिना प्रमोशन के रिटायर नहीं होगा।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में परफार्मेंस के आधार पर ही टिकट दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 80 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई का है। डाक्टरों की कमी दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार अवैध खनन को लेकर बेहद सख्त है। जरूरत पड़ी तो पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाएंगे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि भिंड के पत्रकार संदीप शर्मा के परिजनों को दो लाख रुपए और दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी।  मंत्री रामपाल, लाल सिंह आर्य और सुरेन्द्र पटवा से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून अपना काम करेगा।