मुंबई का गणेशोत्सव लालबागचा राजा के दर्शन के बिना अधूरा माना जाता है। यह सिर्फ एक पांडाल नहीं बल्कि आस्था, विश्वास और श्रद्धा का सबसे बड़ा प्रतीक है। हर साल यहां लाखों भक्त पहुंचते हैं और 2025 में भी भीड़ का यही आलम रहने की उम्मीद है। हर साल की तरह ही इस साल भी मुंबई के लालबाग में भक्तों की धड़कनें इस उत्सव के लिए बेहद तेज हैं. हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी से दो दिन पहले, 24 अगस्त को लालबाग मार्केट में लालबाग के राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ने गणपति बाप्पा की भव्य मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर मंडप और आसपास का माहौल भक्ति और उत्साह से सराबोर नजर आया.

ऑनलाइन भी कर सकेंगे दर्शन

बता दें, इस बार लालबागचा राजा के दर्शन 27 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेंगे। बप्पा के अद्भुत दर्शन के लिए लाल बाग में सुबह से ही श्रद्धालु लंबी कतार देखने को मिलती है. लोग सुबह से लंबी-लंबी लाइन में खड़े होकर बप्पा के दर्शन के लिए इंतजार करते हुए दिखाई पड़ते हैं. जो लोग मुंबई नहीं आ सकते, उनके लिए मंडल ने ऑनलाइन दर्शन की भी सुविधा उपलब्ध कराई है. लालबागचा राजा 2025 की झलक आधिकारिक YouTube चैनल @LalbaugRaja पर लाइव देखी जा सकती है. इस साल भी श्रद्धालु बप्पा की पहली झलक को लेकर बेहद उत्साहित दिखे.

100 साल पुराना है इतिहास

लालबागचा राजा सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि पूरे देश और विदेश में श्रद्धालुओं के लिए एक आस्था का केंद्र है. इसे “नवसाचा पावणारा राजा” यानी मनोकामनाएं पूरी करने वाला राजा भी कहा जाता है.

इस साल यह मंडल अपने 92वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और लगभग सौ साल पुराना यह गणेश मंडल दुनियाभर में प्रसिद्ध है. हर साल लाखों श्रद्धालु यहाँ दर्शन करने आते हैं. बॉलीवुड सितारों से लेकर बड़े नेता और उद्योगपति भी बप्पा के दर्शन के लिए यहाँ आते हैं.

कल से शुरू होगी गणेश चतुर्थी

गणेश महोत्सव यानी भगवान गणेश का यह त्योहार मुंबई में धूमधाम से मनाया जाता है और इस दौरान लालबाग का राजा सबसे ज्यादा चर्चित रहता है. यह त्योहार 10 दिन तक चलता है. इस बार गणेश चतुर्थी की शुरुआत 27 अगस्त यानी कल से होगी. यह महोत्सव 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन खत्म होगा.

भक्तों का कहना है कि लालबागचा राजा का दर्शन कर उनकी हर मनोकामना पूरी होती है. इस बार भी मुंबई और देशभर के लोग इस उत्सव का आनंद लेने के लिए तैयार हैं. चाहे आप भक्त हों या पर्यटक, लालबागचा राजा का माहौल हर किसी को भक्ति और खुशी का एहसास कराता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m