राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन के बाद अब कोरोना की दवाई चोरी होने का मामला सामने आया है। राजधानी भोपाल में फेबीफ्लू टैबलट चोरी हुई है। दवा बाजार के व्यापारी ने टैबलेट चोरी होेन की शिकायत हनुमानगंज थाना में की है।
बताया जा रहा है कि व्यापारी ने फेबीफ्लू टैबलेट के 7 कार्टून मधुर कोरियर के द्वारा इंदौर से मंगाए थे। भोपाल में कबाड़ खाने के पास बने मधुर कोरियर से उन्हें सिर्फ 6 कार्टून ही मिले। एक कार्टून रास्ते में चोरी हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हनुमानगंज थाना पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। मामले की जांच में लगी पुलिस को एक अहम सूचना मिली है कि इंदौर से निकलने के बाद डोंडी में ताला टूटा था। यह माना जा रहा है कि यह दवाइयों की कालाबाजारी से जुड़ा हुआ मामला हो सकता है। इस पूरे मामले में इंदौर की मधुर कोरियर की भूमिका भी संदेह के दायरे में है।
आपको बता दें फेबीफ्लू टैबलेट कोरोना के इलाज में कारगर दवाई मानी जाती है। कोरोना इन्फेक्शन फेफड़ों में पहुंचने के बाद इसे मरीज को दिया जाता है। इस वजह से इस टैबलेट की डिमांड देश भर में ज्यादा है।