रायपुर. प्रदेशभर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आए हैं. वहीं राज्य सरकार ने पटवारियों की दो मांगें पूरी कर दी है. अब पटवारियों पर सीधे एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकेगी. इस संबंध में सचिव भू अभिलेख ने जिले के सभी कलेक्टरों को आदेश जारी किया है. वहीं पटवारियों की वेतन विसंगति के संबंध में भी राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है. मांगें पूरी करने पर पटवारी संघ ने सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है.
जारी निर्देशों में कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों के विपरीत शासकीय कर्तव्य के निर्वहन के दौरान पटवारी या अन्य लोक सेवक के रूप में किए गए कार्य पर पुलिस सीधे ही अपराध पंजीबद्ध कर रही है, जिसके लिए जांच के निर्देश जारी किए गए हैं.
कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे शिकायतों में जहां संज्ञेय अपराध घटित होने या ना होने के बारे में संदेह है और भ्रष्टाचार का आरोप है, प्रारंभिक जांच करने का प्रावधान है. जांच में यदि संज्ञेय अपराध प्रकट होता है तब अपराध पंजीबद्ध किया जाए.