आपने साइंस फिक्सन मुवी में कई सारे रोबोट्स को देखा होगा. ये रोबोट्स घर से काम करने से लेकर फूड डिलीवरी तक का काम करते हैं. अब ये आपको हकीकत में देखने को मिलेगा. जब Uber Eats के रोबोट्स खाने की डिलीवरी लेकर आपके द्वार पर पहुंचेगें. इसके लिए उबर ने यूएस-आधारित रोबोटिक्स कंपनी, कार्टकेन के साथ साझेदारी की है, Uber Eats भोजन वितरित करने के लिए अपनी सहायक कंपनी, उबेर ईट्स को फुटपाथ रोबोट प्रदान करती है.
Uber Eats की रोबोट से खाने की डिलीवरी सर्विस फ्लोरिडा के मियामी में शुरू की गई है. इसके लिए Uber ने रोबिटिक्स फर्म Cartken के साथ पार्टनरशिप की है. यूजर के खाने को ऑटोमैटेड रोबोट्स डिलीवर करते हैं. यह छह पहियों वाले डिलीवरी रोबोट को Google के पूर्व इंजीनियरों की एक टीम द्वारा विकसित किया गया है, जो ज्यादातर अपने वाहनों को कॉलेज परिसरों में तैनात करने के लिए जाने जाते हैं. Read More – Today Recipe : ठंड में बनाएं गरमा गर्म पालक पनीर और पराठे, कुलचे के साथ ले खाने का मजा …
इस रोबोट द्वारा जब कस्टमर का खाना डिलीवरी किया जाता है. तो कस्टमर को इसके बारे में अलर्ट जारी कर दिया जाता है. इसके साथ ही कस्टमर को साइडवॉक में रोबोट से मिलने के लिए कहा जाता है. जिसके बाद कस्टमर फिर व्हीकल को मोबाइल से अनलॉक करके सिक्योर कंपार्टमेंट से ऑर्डर पिकअप कर सकते हैं. कस्टमर को फूड डिलीवरी करने वाला यह रोबोट इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक