कुंदन कुमार, पटना। सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आज होने वाली बिहार कैबिनेट की बैठक अब खत्म हो चुकी है. नीतीश कैबिनेट की इस बैठक में कुल 69 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह लिया गया कि गया शहर अब गया जी के नाम से जाना जाएगा.
प्रदेश कर्मचारियों को अब मिलेगा 55% डीए
बैठक में सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए अब 53% के स्थान पर 55% डीए देने का फैसला लिया है. 1 जनवरी 2025 के प्रभाव से बिहार सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को महंगाई भत्ता दिया जाएगा. पंचम केंद्रीय वेतनमान में वेतन पेंशन प्राप्त कर रहे हैं. सरकार के सरकारी सेवकों और पेंशन भोगियों को 1 जनवरी 2025 के प्रभाव से 455% के स्थान पर 466% महंगाई भत्ता मिलेगा.
बैठक में लिए गए कुछ महत्तवपूर्ण फैसले
इसके अलावा बैठक में किसान सलाहकार योजना के कार्यंबयन के लिए वित्तीय वर्ष 2025- 26 में एक अरब 25 करोड़ 95 लाख 23 हजार रुपए निकासी और खर्च की स्वीकृति, सहकारिता विभाग में लिपिक संवर्ग में 333 पदों के सृजन की स्वीकृति, पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी की जन्म तिथि 5 जनवरी को पटना में राजकीय समारोह के रूप में मनाने की स्वीकृति मिली.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें