दिल्ली. Google Pay इस्तेमाल करने वालों के लिए अब एक खुशखबरी निकलकर आ रही है. अगर आपके भी कोई रिश्तेदार भारत से बाहर रह रहें हैं और अचानक उनको पैसों कि जरूरत पड़ गई है, तो अब भारत या किसी भी अन्य देश में अपने घर से ही G Pay यूज करके उनको पैसे भेज सकेंगे. Google Pay के यूजर्स अब अमेरिका से भी भारत और सिंगापुर में पैसे भेजने में आसानी होगी.
इसके लिए Google Pay ने वेस्टर्न यूनियन (Western Union) और Wise के साथ साझेदारी की है. अन्य देशों के लिए यह सुविधा कब जारी होगी, इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी यह सुविधा जल्द ही 280 देशों में शुरू होने वाली है.
आपको बता दें कि Google Pay ने Western Union और Wise के साथ मिलकर ऐप पर नया इंटीग्रेशन ऐड किया है, जिसमें यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से सर्विस प्रोवाइडर को सलेक्ट कर सकेंगे. Google Pay के प्रोडक्ट मैनेजर Viola Gauci के मुताबिक इस साल के आखिर में हम उम्मीद कर रहे हैं अमेरिका के गूगल पे यूजर्स Western Union के जरिए दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों और Wise के जरिए 80 से ज्यादा देशों में मनी ट्रांसफर कर सकेंगे.
Google की मानें तो Western Union 16 जून तक Google Pay के जरिए मनी ट्रांसफर के लिए अनलिमिटेड फ्री सर्विस प्रोवाइड करेगा. जबकि Wise नए कस्टमर्स के लिए 500 डॉलर तक के पहले ट्रांसफर को मुफ्त देगा.