दिल्ली. जब आप Google में कुछ सर्च करते हैं तब आपके सामने कई सारे विकल्पों की भरमार आ जाती है. इस स्थिती में कई बार भ्रम की स्थिति भी पैदा हो जाती है, कि कौन सी जानकारी Fake है या असली. अब इस समस्या का हल Google ने निकाल दिया है. इस फीचर का नाम है “About this result”.
बता दें कि Google ने इस फीचर को फरवरी 2021 में अमेरिका में उतारा था. इस महीने हुए Google I/O इवेंट पर कम्पनी ने बताया कि अब About this result दुनिया भर में अंग्रेजी में किए हुए सर्च पर लागू होगा. जानिए इस फीचर की पूरी डिटेल.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: विशाखापट्टनम के HPCL प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां…
जब आप गूगल पर कुछ सर्च करेंगे तो आपको Search Result में तीन डॉट वाला एक बटन नजर आएगा. इस पर क्लिक करने पर About this result का कार्ड खुलकर आ जाएगा. यहां पर आपको जानकारी मुहैया कराने वाली वेबसाइट के बारे में पता चल जाएगा. इस जानकारी का सोर्स Wikipedia होगा.
Google आपको बताएगा की यह वेबसाइट सिक्योर है या नहीं. साथ ही ये भी बताएगा जो लिंक आप पढ़ना चाहते हैं कहीं वह paid तो नहीं है. जिन वेबसाइट के बारे में जानकारी विकिपीडिया पर मौजूद नहीं होगी गूगल उसके बारे में दूसरी जानकारी मुहैया कराएगा. पहली बार गूगल ने इस वेबसाइट को कब इंडेक्स किया था, ये वेबसाइट खुद को कैसे डिस्क्राइब करती है और दूसरे सोर्स इस वेबसाइट के बारे में क्या कहते हैं.
अगर आप हेल्थ, फाइनेंशियल से जुड़ी जानकारी को सर्च कर रहे हैं तो ये आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा. ऐसी जानकारियां काफी Important होती हैं.