दिल्ली. अक्सर सरकार लोगों से ईमानदारी से टैक्स देने की अपील करती रहती है. उस अपील का असर भी पड़ता है. कई बार लोग सरकार की अपील के बाद ईमानदारी से टैक्स भरना शुरु करते हैं. इसका नतीजा भी दिख रहा है. सरकार को टैक्स रिटर्न में भारी उछाल देखने को मिला है.
अब सरकार ईमानदारी से टैक्स भरने वाले करदाताओं को सम्मानित करने की कोशिशों में लगी है. इसके लिए बकायदा एक प्लान बनाया जा रहा है. इस प्लान के मुताबिक जो करदाता ईमानदारी से कर देते हैं. उनको संबंधित राज्य के राज्यपाल के साथ चाय पीने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही उनको एयरपोर्ट औऱ टोल प्लाजा पर कई रियायतें दी जाएंगी. मसलन, चेक-इन के दौरान लाइन में न खड़े रहकर वीआईपी एक्सेस औऱ टोल प्लाजा पर बिना लाइन में लगे विशेष लाइन से वाहन को गुजारना आदि शामिल हैं. इस स्कीम पर फिलहाल काम चल रहा है. ईमानदार टैक्सपेय़र को सरकार औऱ क्या क्या सहूलियत और ईनाम दे, इस पर बकायदा सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्ट टैक्सेज यानि कि सीबीडीटी के अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है. जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी.
सरकार का ऐसा मानना है कि सख्ती के कई उपाय किए गए हैं और अब ईमानदार नागरिकों को रिवॉर्ड देने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी आय का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करें. खास बात ये है कि सीबीडीटी की कमेटी दूसरे देशों में ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे रिवार्ड प्रोग्राम का अध्ययन करेगी औऱ उनकी अच्छी चीजों को शामिल कर देश में भी वैसी ही व्यवस्था करेगी.
गौरतलब है कि स्कीम में लोगों का चयन करते वक्त इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि लोग टैक्स भरने में कितने रेग्युलर हैं औऱ उनका पिछला रिकार्ड कैसा रहा है. उन पर किसी किस्म का जुर्माना तो नहीं लगाया गया है. या उन पर कोई कार्रवाई तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा नहीं की गई है.
दरअसल, जापान, फिलीपींस, पाकिस्तान समेत दुनिया के तमाम देशों में ईमानदार टैक्सपेयर्स को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता है. उसी कड़ी में भारत में भी काम चल रहा है.