शिखिल ब्यौहार/मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश में हर माह आजगनी की औसतन दो हजार से अधिक छोटी-बड़ी घटनाएं सामने आती हैं। गर्मियों में यह आंकड़ा कई गुना बढ़ जाता है। इसका एक कारण फायर बिग्रेड का समय रहते मौके पर न पहुंच पाना भी है। लिहाजा अब प्रदेश की तमाम फायर बिग्रेड में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। साथ ही इसकी मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी होगी।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अफसरों ने बताया कि कई बार जांच में ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब फायर बिग्रेड कर्मियों की लापरवाही रही हो। सूचना मिलने के बाद मौके पर देरी से रवानगी तो कई बार रास्तों में भ्रम जैसी स्थिति के कारण छोटी घटनाएं भी बड़ा रूप ले लेती है। लिहाजा जीपीएस सिस्टम से लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि इन्हें पुलिस रेडियो से भी जोड़ा जाएगा।

सतना को मिली 150 करोड़ से ज्यादा की सौगात: चित्रकूट में SDM कार्यालय बनाने की घोषणा, CM मोहन बोले- जहां-जहां भगवान राम-कृष्ण के चरण पड़े उसे तीर्थ बनाकर छोड़ेंगे

हाईटेक कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

अफसरों ने बताया कि पहले चरण में नगर निगम स्तर पर कंट्रोल रूप स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसमें जीपीएस मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा। फिर जिला स्तर पर कंट्रोल एंड कमॉड सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा अन्य ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम की तरह ही इसकी भी प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

ये क्या बोल गए कृषि मंत्री: एदल सिंह की फिसली जुबान, कहा- कांग्रेस किसानों के साथ, अचानक हुआ एहसास और फिर…

GPS सिस्टम ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा

भोपाल महापौर मालती राय ने बताया कि पूरे प्रदेश की सभी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में यह जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। इस जीपीएस सिस्टम को पुलिस रेडियो से भी जोड़ने की तैयारी नगर निगम द्वारा कर ली गई है। नगर निगम का यह जीपीएस सिस्टम ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा। इस जीपीएस की निगरानी और मॉनिटरिंग ऑनलाइन ही की जाएगी। ऐसे में नगरीय विकास एवं आवास विभाग और गृह विभाग द्वारा इस फायर ब्रिगेड में लगे जीपीएस सिस्टम को अपडेट किया जाएगा। किसी भी आगजनी वाली घटना की सूचना मिलने से लेकर फायर ब्रिगेड का मौके पर पहुंचने का पूरा खाका तैयार किया जाएगा।

CM हेल्पलाइन से नहीं मिल रही Help: शिकायतों का लगा अंबार, प्रदेश के 5 लाख से ज्यादा लोगों को मदद का इंतजार

कचरा गाड़ियों और रेड बसों में भी लगाया जाएगा GPS

महापौर ने कहा कि यह जीपीएस सिस्टम ना ही सिर्फ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में लगाया जाएगा, बल्कि उसके साथ प्रदेश भर में घूम रही कचरा उठाने वाली गाड़ियों, साथ ही साथ रेड बसों में भी लगाया जाएगा। अगर कोई भी गाड़ी बिना इजाजत नगर निगम की सीमा के बाहर पाई जाती है तो ड्राइवर से पूछताछ होगी और कड़ी एक्शन लिए जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H