यमुना को अगले पांच साल में साफ करने का वादा करने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मानना है कि दिल्लीवाले इस मुद्दे पर वोट नहीं देंगे. 2020 में भी इस वादे को पूरा नहीं कर पाने का स्वीकार कर चुके केजरीवाल ने कहा कि अब तक काफी काम हो चुका है और यमुना जल्द ही साफ हो जाएगा.

एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने यमुना को लेकर अपनी बात विस्तार से की. जब उनसे पूछा कि यमुना को साफ करना मुश्किल होगा क्योंकि लोग देखेंगे कि इतने दिनों से प्रदूषित जल साफ हो गया है?. इसके जवाब में, केजरीवाल ने कहा कि यमुना वोट का मुद्दा नहीं है.   

उनका कहना था, “मैं अब थोड़ी बहुत पॉलिटिक्स समझने लगा हूं, यमुना पर वोट नहीं मिलेंगे. लेकिन फिर भी मैं यमुना साफ करूंगा क्योंकि मैं यहां वोट की राजनीति करने नहीं आया हूं. वोट की राजनीति तो ये लोग कर ही रहे थे, सत्ता से पैसे, पैसे से सत्ता.” मैं वह नहीं करने आया. मैं स्कूलों और अस्पतालों को बनाता हूं क्योंकि मैं यह नहीं देखता कि वे वोट प्राप्त करेंगे या नहीं. मैं काम करता हूं क्योंकि मैं काम करने आया हूं. मुझे जनता और देश के लिए काम करने में मज़ा आता है.

चिन्मय दास के वकील ने किया दावा; बांग्लादेशी सरकार और प्रशासन चाहता है कि वह सालों-साल जेल में रहें बंद..

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “यमुना साफ हो सकती है और यमुना साफ होकर रहेगी. यमुना वजीराबाद तक साफ होती है, पल्ला तक आती है, उसके बाद उसमें दिल्ली का सारा सीवर गिरने लगता है. इधर से शाहदरा ड्रेन आती है, जो यूपी का गंदा पानी लेकर आती है, इधर से नजफगढ़ ड्रेन आती है, जो हरियाणा का गंदा पानी लेकर लेकर आती है. तीनों चीजें मिलकर यमुना के पानी को मैला कर देती हैं. पहली बात यह है कि 1780 में दिल्ली में कई अवैध कॉलोनियां थीं, जिनमें कोई सीवर सिस्टम नहीं था; लगभग सभी में सीवर लाइन डलवा दी गई थी, जो समस्या का 80% हिस्सा था. इन सभी सीवर सिस्टम को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाना है, जो अभी तक क्षमता बढ़ा रहे हैं. इसके बाद सारा सीवर जब ट्रीटमेंट प्लांट में जाएगा तो यमुना में सीवर गिरना बंद हो जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस और फिर जेल में जाने की वजह से वह 2020 में यमुना को साफ करने का वादा किया था, लेकिन मुझे अंदर से दुःख है कि मैं यह नहीं कर पाया. शाहदरा और नजफगढ़ ड्रेन के लिए भी एसटीपी बना रहे हैं.