लखनऊ. वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill 2025) पास होने के बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार अब प्रदेश में अवैध वक्फ संपत्तियों को जब्त करेगी. इसके लिए शासन ने सभी जिलाधिकारियों को अवैध वक्फ संपत्तियों को चिन्हित करने के आदेश दिए हैं. राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में 2 हजार 963 वक्फ संपत्तियां दर्ज हैं. जबकि सुन्नी-शिया बोर्ड में 7 हजार 785 संपत्तियां दर्ज हैं. माना जा रहा है कि संपत्तियों की जांच और जब्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

बता दें कि वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) राज्यसभा से भी पास हो गया है. राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े. राज्यसभा में बिल पर 14 घंटे से ज्यादा चर्चा के बाद देर रात 2.32 बजे राज्यसभा से वक्फ विधेयक पारित हो गया. इसी तरह लोकसभा में भी 12 घंटे की चर्चा के बाद बुधवार देर रात बिल पास हुआ. देर रात 1.56 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिल के पास होने का ऐलान किया. बिल के पक्ष में 288  वोट पड़े, जबकि विरोध में 232 वोट पड़े.

इसे भी पढ़ें : Waqf Amendment Bill 2025: संसद से वक्फ संशोधन बिल पास, क्या-क्या है बिल में, क्या होगा कानून का नाम, कैसे करेगा काम? समझिए पूरी बात

सभी से बातचीत करने के बाद बिल पेश किया- रिजिजू

बिल पर चर्चा के दौरान किरेन रिजिजू ने कहा कि, कमेटी बनने से पहले लोगों ने कहा कि इसका कंसलटेशन जितना होना चाहिए था उतना नहीं है. हमने देश भर में जितने स्टेकहोल्डर से, वक्फ बोर्ड के ऑफिसर, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के बाद बिल को संसद में पेश किया.