उत्तर प्रदेश में अब मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी इलाज करना होगा. योगी सरकार ने अब सीएमओ को भी हफ्ते में तीन दिन ड्यूटी करने के साथ ही मरीजों के इलाज का निर्देश दिया है. महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा की ओर से जारी आदेश में सीएमओ, एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ को भी सप्ताह में तीन दिन ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य महानिदेशक के मुताबिक प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से डॉक्टरों की नियुक्ति कर रहा है. साथ में सभी जिलों के सीएमओ को सूचित किया गया है कि वह भी मरीज को सप्ताह में तीन दिन देखें. मुख्यत: चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए ये कदम उठाया गया है.

इसे भी पढ़ें : राम मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, दर्शन करने आए 2 भक्तों की मौत

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ से लेकर एडिशनल सीएमओ, डिप्टी सीएमओ, एसआईसी, सीएमएस सहित बहुत से ऐसे पद हैं, जिन्हें संभालने वाले अधिकारी किसी न किसी विधा के विशेषज्ञ डॉक्टर हैं, लेकिन शासन के आदेश के बाद भी वो ओपीडी में सेवा नहीं दे रहे हैं. जबकि शासन स्तर से सभी विशेषज्ञ अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिन दो-दो घंटे ओपीडी में मरीजों को देखने का निर्देश है.

पहले भी दिया गया था निर्देश

सभी अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी का हवाला देते हुए सप्ताह में तीन दिन 2 घंटे ओपीडी करने का निर्देश 15 जून 2021 को जारी किया गया था. जिसके बाद कुछ दिनों तक जिम्मेदारों ने ड्यूटी की. लेकिन बाद में स्थिति फिर जस की तस हो गई.