लखनऊ. निगम में आउटसोर्सिंग के लिए कई प्रकार के प्लान तैयार हैं. इसी में से एक प्लान के तहत आउटसोर्स कर्मचारियों की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा एमबीबीएस (MBBS), BDS और BSC नर्सिंग दाखिले में आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है. आउटसोर्सिंग निगम के जरिए बालिकाओं को ये सुविधाएं मिलेगी.

बता दें कि इससे पहले बीते 5 मार्च को विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया था. सीएम ने आउटसोर्सिंग कार्मिकों का वेतन बढ़ाने का फैसला लिया था. जिसके बाद अब इन कर्मचारियों को न्यूनतम 18 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसके अलावा सीएम ने आउटसोर्सिंग कॉरपोरेशन के गठन का भी निर्णय लिया था.

इसे भी पढ़ें : योगी कैबिनेट में 19 प्रस्ताव पर लगी मुहर : नई गेहूं खरीद नीति को मिली मंजूरी, किसानों को त्योहार से पहले बड़ा तोहफा

कर्मचारियों को अप्रैल से मिलेगा लाभ

बजट में हुई इस घोषणा से प्रदेश में 9 लाख आउटसोर्स कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. सीएम योगी के इस फैसले पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ने भी सीएम का आभार जताया था. उन्होंने सीएम की इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि 1 अप्रैल से आउटसोर्स कर्मियों को बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा.