लखनऊ. उज्ज्वला योजना सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा है कि अब प्रदेश में बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. इसके अलावा, बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों को स्कूटी दी जाएगी, साथ ही किसानों के लिए गेहूं का दाम बढ़ा दिया गया है. वहीं सीएम ने सिलेंडर रिफिलिंग के लिए चेक वितरित किया.

Yogi-CM

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों के उज्ज्वला सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 1.890 करोड़ की धनराशि जारी की जा रही है. हमने 2021 में यह घोषणा की थी कि 2022 में सरकार आते ही होली और दिवाली पर सिलेंडर रिफिलिंग कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें : ये नए भारत का नया उत्तरप्रदेश है… जहां बेटियां सुरक्षित, नौजवानों को दी जा रही नौकरी, CM योगी का बड़ा दावा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसे हम आज पूरा कर रहे हैं. होली और रमजान का पवित्र महीना है, यह अच्छी बात है कि दोनों परिवारों को इसका लाभ मिलेगा.