पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं संबंधी कुछ नए बदलाव किए गए हैं। पहले बोर्ड के विद्यार्थियों को परीक्षा में पास होने के लिए थ्यूरी में 20% अंक लेना जरूरी होता था, लेकिन अब विद्यार्थियों के लिए 25% अंक प्राप्त करने जरूरी कर दिया गया है।
सैक्शन 2023-24 में मार्च महीने में होने वाली फाइनल परीक्षा में विद्यार्थियों को थ्योरी की परीक्षा में 20% की जगह 25% अंक हासिल करने जरूरी होंगे। पास प्रतिशत्ता अंकों का यह नियम ग्रुप-ए के 6 विषयों के लिए निर्धारित किया गया है, जबकि प्रैक्टिकल और थ्योरी मिलाकर कुल 33% अंक प्राप्त करना जरूरी होगा।
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल अंक 650 होंगे। परीक्षा के कुल 8 विषय होंगे, जिनमें से ग्रुप-ए के 6 विषयों में पास होना जरूरी होगा, जबकि ग्रुप-बी के 2 विषयों में बैठना अनिवार्य होगा। 2022-23 में विद्यार्थियों के लिए 9 विषयों की परीक्षा देना अनिवार्य था, लेकिन इस बार एक विषय हटा दिया गया है, जो इलेक्टिव, प्री-वोकेशनल और एनएसक्यूएफ है। आपको 3 के बजाय 2 विषय चुनने होंगे। 10वीं कक्षा में पंजाबी या पंजाब हिस्ट्री कल्चर की थ्यूरी परीक्षा कुल 65 अंकों की होगी और आंतरिक मूल्यांकन 10 अंकों का होगा। इसमें कुल 75 अंक होंगे, जबकि ग्रुप-ए में अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के अन्य विषयों में थ्यूरी के लिए 80 अंक और आंतरिक मूल्यांकन के लिए 20 अंक होंगे। ये पेपर कुल 100 अंकों के होंगे। ग्रुप-बी में कंप्यूटर साइंस में थ्योरी 50 अंक, प्रैक्टिकल 45 अंक और इंटरनल मूल्यांकन 5 अंक का होगा।
- CG CRIME: बदमाश ने नाबालिग समेत 2 युवकों पर चाकू से किया जानलेवा हमला, 1 की इलाज के दौरान मौत, दूसरे की हालत गंभीर
- Lalluram Impact: नाले के काले पानी से राष्ट्रपति दत्तक पुत्र आदिवासी बैगाओं को मिली निजात, प्रशासन ने कराया बोरवेल
- पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, 2 युवकों को किया गिरफ्तार, हत्या की वजह जानकर रह जाएंगे दंग
- नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश: बहला फुसलाकर जंगल में ले गया, आरोपी के चंगुल से बिना कपड़ों के भाग निकली बच्ची, मामला दर्ज
- दिया तले अंधेरा: अपने अधिकारों को भूलकर मंत्री ने की मांग, CM ने मंच से याद दिलाते हुए कहा- 590 करोड़ का बजट, करना आपको है, किससे मांगोगे