दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स को अपने प्रति आकर्षित बनाए रखने के लिए हमेशा कोई ना कोई नए फीचर्स को पेश करता रहता है. इस बार भी व्हाट्सऐप एक नया और बेहद जरूर फीचर लेकर आने वाला है. इस फीचर के जरिए यूज़र्स को व्हाट्सऐप के जरिए किसी भी अन्य इंसान को पेमेंट करने में आसानी होगी.

शॉर्टकट से काम हुआ आसान

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स अब पेमेंट करने के लिए एक नए शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब यूजर्स चैट लिस्ट में ही पेमेंट करने का शॉर्टकट देख पाएंगे, जिससे वो सीधे किसी भी UPI QR कोड को स्कैन कर सकते हैं. भारत में बहुत से लोग पहले से ही सुरक्षित तरीके से पैसे भेजने और लेने के लिए WhatsApp पे का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए ये नया फीचर उनके लिए काफी फायदेमंद है. ये नया तरीका ऐप के अंदर ही आसानी से पेमेंट करने की सुविधा देता है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि अब सीधे चैट लिस्ट में ही UPI QR कोड स्कैन करने का फीचर आने से यूजर्स को पेमेंट करने के लिए अलग-अलग स्क्रीन पर जाने या कई सारे steps फॉलो करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि ये पूरे पेमेंट करने के तरीके को आसान बना देगा और QR कोड स्कैन करना भी ज्यादा सहज हो जाएगा.

इस तरह यूज करें WhatsApp UPI फीचर

  • इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट ऐप के साथ कनेक्ट करना होगा.
  • ध्यान रहे कि यूजर्स के वाट्सऐप अकाउंट वाले नंबर के बैंक अकाउंट लिंक हो.
  • इसके बाद यूजर्स WhatsApp UPI पेमेंट को सेट कर सकेंगे.
  • UPI अकाउंट सेटअप होने के बाद यूजर्स अन्य UPI ऐप की तरह वाट्सऐप से भी पेमेंट कर सकेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक