Italy PM Giorgia Meloni Support Elon Musk: टेस्ला CEO एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) और इटली PM जॉर्जिया मेलोनी इन दिनों अपने अनछुए रिश्ते के लेकर सुर्खियों में हैं। कभी एलन मस्क जॉर्जिया मेलोनी के लिए इटली के राष्ट्रपति से भिड़ जाते हैं। तो वहीं कभी इटली PM जॉर्जिया मेलोनी एलन मस्क के लिए पत्रकारों से भिड़ जाती है। ताजा मामले में टेस्ला CEO के लिए जॉर्जिया मेलोनी एक बार फिर पत्रकारों से भिड़ गई। इतना ही नहीं, उन्होंने एलन मस्क लोकतंत्र के लिए खतरा मानने से साफ इंकार कर दिया।

बच्चे पैदा करो और ले जाओ 1 लाख रुपये, सरकार ने 1 जनवरी से शुरू की यह योजना, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

दरअसल इटली की टेलीकॉम सिक्योरिटी सिस्टम को लेकर प्रधानमंत्री जर्जिया मेलोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इटली की प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की है कि उनकी सरकार देश की टेलीकॉम सिक्योरिटी सिस्टम को लेकर टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स सहित दुनिया की कई अन्य निजी कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है।

Youth & Condoms: युवा सेक्स के समय कंडोम का नहीं कर रहे इस्तेमाल, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानें इसके पीछे की वजह

प्रधानमंत्री जोर्जिया मेलोनी से पत्रकारों ने पूछा, “क्या यह मामला निजी निवेश या निवेशकों के राजनीतिक विचारधारा को लेकर है?” मेलोनी ने एलन मस्क के राजनीतिक विचारों के व्यक्त करने के अधिकार का बचाव करते हुए पत्रकारों से कहा, “एलन मस्क लोकतंत्र के लिए खतरा नहीं है।

London Underground: -4 डिग्री टेम्प्रेचर में भी लंदन मेट्रो में बिना पैंट-पजामा के क्यों घूमने लगे लोग, लड़कियां-महिलाएं भी सिर्फ इनर वियर में दिखीं, आखिर क्या है ये माजरा?

उन्होंने आगे कहा, “यह मुद्दा तब उठता जब कोई व्यक्ति नीतियों को प्रभावित करने के लिए दुनिया भर की पार्टियों और ग्रुप को फंड देने के लिए संसाधनों का उपयोग करता हैं, जो मैंने एलन मस्क को जॉर्स सोरोस की तरह करते हुए नहीं देखा है।

नूरुल बना नारायण… बंगाल में दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, फर्जी डॉक्यूमेंट्स से बना भारतीय, जिस घर में रह रहा था उसका मकान मालिक भी निकला बांग्लादेशी

मैं सार्वजनिक पद का उपयोग दोस्तों के सहयोग के लिए नहीं करती

इटली की टेलीकॉम सिक्योरिटी को लेकर एलन मस्क की कंपनी के साथ सहयोग के बारे में पूछे जाने पर इटली की प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने एलन मस्क के साथ इस मामले पर कभी चर्चा नहीं की। मैं अपने सार्वजनिक पद का उपयोग दोस्तों के सहयोग के लिए नहीं करती। इटली की प्रधानमंत्री जोर्जिया मेलोनी ने स्पेसएक्स के सैटेलाइट सिस्टम स्टारलिंक का जिक्र करते हुए सरकार के इस तरह के सौदे के पीछे केवल राष्ट्रहित की मंशा पर जोर दिया। हालांकि, प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस संभावित सौदे को लेकर जो विवाद है, उसके पीछे एलन मस्क के राजनीतिक विचार हो सकते हैं।

Gold Mines Incident: सोने की खदान में दफन हो गए 100 मजदूर, दक्षिण अफ्रीका में बड़ा हादसा, 500 अब भी फंसे हुए, रेस्क्यू जारी

मेलोनी के लिए इटली के सबसे पावरफुल शख्स से उलझ चुके हैं मस्क

बता दें कि मस्क जॉर्जिया मेलोनी के लिए इटली के सबसे पावरफुल शख्स राष्ट्रपति सर्जियो माटरेल्ला से उलझ चुके हैं। इसके बाद इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मट्टरेल्ला (Sergio Mattarella) ने मस्क को इटली की राजनीति में दखल न देने हिदायत दे दी थी। प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की 30 हजार अवैध प्रवासियों को अल्बानिया के शिविरों में रखने की योजना थी। इसके खिलाफ याचिका इटली की कोर्ट में लगाई गई थी। इस पर 13 नवंबर को सुनवाई हुई। जजों ने मामले में सुनवाई करते हुए इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की नीति को रोक लगा दी थी।

कहीं ये एलन मस्क और जॉर्जिया मेलोनी के प्यार की शुरुआत तो नहीं..! मेलोनी के लिए इटली के सबसे पावरफुल शख्स से उलझ गए टेस्ला के सीईओ, मिली दूर रहने की हिदायत- Elon Musk on Giorgia Meloni

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए टेस्ला के सीईओ और X के मालिक एलन मस्क ने जजों के फैसले का विरोध करते हुए जॉर्जिया मेलोनी का समर्थन किया। टेस्ला के सीईओ और ट्रंप के समर्थक एलन मस्क ने 13 नवंबर को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया पर रोम के जजों के खूब आलोचना की थी।

कई बार उठ चुकी है दोनों के बीच डेट की अफवाह

इधर राजनीति गलियारे में एलन मस्क के जॉर्जिया मेलोनी के समर्थन के मायने निकाले जा रहे हैं। राजनीति गलियारे में दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पकने की बात सामने आ रही है। इससे पहले भी कई बार उन दोनों की एक-दूसरे को डेट करने की अफवाह भी उठी है।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m