अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जंगल का भालू अब केवल शहद या फल नहीं, बल्कि कुरकुरे–चिप्स का भी दीवाना हो गया है। जैतपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम रसमोहनी में बीते एक माह से एक भालू रिहायशी इलाके में घुसकर चिप्स–कुरकुरे की चोरी कर रहा है, जिससे पूरे बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है। भालू को भी कुरकुरे–चिप्स का स्वाद ऐसा भा गया कि वह चोरी करने से भी नहीं चूक रहा। जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसमोहनी में इन दिनों एक भालू रिहायशी इलाके में घुसकर कुरकुरे और चिप्स की चोरी कर रहा है।
8 जनवरी महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का भांग-चंदन से हुआ दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
भालू ने तीन लड़ी कुरकुरे खा लिए
ताजा घटना रसमोहनी निवासी सूरज हलवाई के मालवाहक वाहन से जुड़ी है। सूरज ने बताया कि उन्होंने बाजार में सड़क किनारे अपना वाहन खड़ा किया था, जिसमें कुरकुरे चिप्स और नमकीन लोड थे। वाहन चारों ओर से तिरपाल से ढका हुआ था, लेकिन रात के अंधेरे में भालू वहां पहुंचा, तिरपाल फाड़ा और अंदर रखे कुरकुरे के पैकेट निकालने लगा। भालू ने तीन लड़ी कुरकुरे खा लिए, जिनमें कुल 36 पैकेट थे और बाकी को जंगल की ओर ले गया।
वन विभाग की निगरानी व्यवस्था पर सवाल
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यही भालू सूरज के वाहन को निशाना बना चुका है। इस बार पूरी घटना दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में भालू कुरकुरे के पैकेट निकालते और खाते हुए साफ नजर आ रहा है। रिहायशी इलाके में भालू के आने से वन विभाग की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि भालू को जल्द रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाए, ताकि बाजार और गांव में फिर से सामान्य जिंदगी लौट सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


