मुंबई. कभी सोनू निगम ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की वकालत की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको खासा ट्रोल किया गया. सोनू निगम को लोगों के निशाने पर भी आना पड़ा. अब सोनू निगम के साथ करीब साल भर बाद जावेद अख्तर भी आ गए हैं.

मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा है कि मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं सोनू निगम और दूसरे लोगों से पूरी तरह सहमत हूं कि मस्जिदों या रिहायशी इलाकों के किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर नहीं होने चाहिए.

जावेद अख्तर का बयान आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो गई हैं. कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग जावेद अख्तर की आलोचना भी कर रहे हैं. खास बात ये है कि जब सालभर पहले सोनू निगम ने लाउडस्पीकर के जरिए अजान से होने वाली असुविधा पर ट्वीट किया था तो उनकी बहुत आलोचना हुई थी. उनको जान से मारने तक की धमकी दी गई थीं. देखना है कि जावेद अख्तर का ये बयान लोग किस रुप में लेते हैं.