WhatsApp news : इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप कथित तौर पर एक नए प्राइवेट न्यूज लेटर (Private Newsletter Tool) फीचर पर काम कर रहा है, जिसके सहारे से इन्फॉर्मेशन को ब्रॉडकास्ट किया जा सकेगा. वॉट्सऐप के वे यूजर जो न्यूज के लिए अलग- अलग वेबसाइट पर विजिट करने से लेकर अलग- अलग ऐप्स डाउनलोड करते हैं, उनके लिए एक बड़ी परेशानी का समाधान होने जा रहा है.
इस नए फीचर की जानकारी wabetainfo.com ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में दी है. बता दें कि यह वेबसाइट वॉट्सएप की सभी एक्टिविटी को ट्रैक करती है. Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस बात का कन्फर्मेशन नहीं है कि आने वाले फीचर को Newsletter ही कहा जाएगा, लेकिन जब तक फीचर के नाम की पुष्टि नहीं हो जाती है तो हम इसे इस नाम से पुकार सकते हैं.
प्राइवेट मैसेजिंग के end-to-end encryption में नहीं आएगी कोई परेशानी
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप का नया टूल स्टेटस पेज पर एक ऑप्शनल सेक्शन के साथ पेश हो सकता है. यह प्राइवेट चैट से पूरी तरह अलग रखा जाएगा. नए टूल के साथ यूजर को प्राइवेट मैसेजिंग में एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन में भी कोई बाधा नहीं आएगी. यानी नए टूल को यूजर के पूरे कंट्रोल के साथ पेश किया जाएगा.
वॉट्सएप ने कई फीचर्स किए पेश
पिछले कुछ सालों में वॉट्सएप ने सभी यूजर्स के लिए अपने प्लेटफार्म और अधिक उपयोगी बनाने के लिए प्लेटफ़ॉर्म में नई सुविधाओं को डेवलप करना और जोड़ना शुरू किया है. इन्हीं में वॉट्सएप की फोटो और वीडियो शेयरिंग लिमिट भी शामिल है. कुछ समय पहले तक वॉट्सएप पर 30 से ज्यादा फोटो या वीडियो सेंड नहीं हो पाती थी, जिसकी वजह से लोग सभी फोटो भी शेयर नहीं करते थे. केवल कुछ चुनिंदा फोटो ही अपने दोस्तों को भेजते थे, लेकिन अब वॉट्सएप 100 से अधिक तस्वीरें और वीडियो सेंड की सुविधा दे रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक