रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी (Chhattisgarh State Power Company Jobs) ने परिचारक (लाइन) के पदों को दोगुना कर दिया है. कंपनी ने संशोधित विज्ञापन जारी किया है, जिसमें 3000 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. पहले केवल 1500 पद विज्ञापित किए गए थे. छत्तीसगढ़ बनने के बाद बिजली विभाग (Chhattisgarh Electricity Department) में पहली बार एक साथ इतने पदों पर नियमित भर्ती की जाएगी.इसमें छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों की भर्ती की जाएगी. इसमें 10 वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन www.cspc.co.in में लाग-इन करके 20 सितंबर 2021 तक जमा किये जा सकेंगे.
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमैन अंकित आनंद (Chairman Ankit Anand) ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (distribution company) में अब 3000 लाइन परिचारक की भर्ती होगी, पहले 1500 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में सर्वाधिक 2434 परिचारकों की भर्ती की जाएगी. बस्तर क्षेत्र में 261 और सरगुजा क्षेत्र में 305 पदों पर नियमित भर्ती होगी.
बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में वहां के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।इससे आदिवासी अंचल के युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सकेगी, जबकि रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव के पदों के लिए छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के मूल निवासी आवेदन भर सकेंगे.
इसमें राज्य शासन के नियमों के अनुसार आरक्षण का प्रावधान किया गया है. इसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लिये 334 पद, अनुसूचित जनजाति के लिये 813 पद तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 479 पद आरक्षित होंगे. शेष 1374 पद अनारक्षित होंगे.
लाइनमैन की भर्ती में कुशल संवर्ग के अनुभवी संविदा कर्मियों को अनुभव का लाभ दिया जा रहा है. आवेदन शुल्क, पात्रता, स्टायपेंड, कार्य एवं दायित्व, उम्रसीमा एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी पावर कंपनी की बेवसाइट पर देखी जा सकेगी. आवेदन केवल ऑनलाइन ही जमा किए जा सकेंगे.
- नक्सलियों की कायराना करतूत: IED ब्लास्ट में घायल CRPF जवान को लाया गया रायपुर, गंभीर हालत में इलाज जारी…
- छत्तीसगढ़ः महिला आरक्षक नौ महीने से थी लापता… पुलिस ने खोजना शुरू किया तो हुआ चौकाने वाला खुलासा, जाने कहां मिली और क्या कर रही थी
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक