वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के मीट-मछली की दुकानों को शुक्रवार को अवैध घोषित किया गया है. साथ ही दो दर्जन से ज्यादा दुकानों को सील कर दिया गया है. अचानक हुई नगर निगम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि नगर निगम प्रशासन ने मंदिर से 2 किलोमीटर के दायरे में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाया और 26 दुकानों को बंद करा दिया है. दुकानों को बंद कराने और ताला लगवाने के साथी ही कई दुकानों के शटर पर नगर निगम ने नोटिस भी लगाया है. इस पर लिखा है कि यह मुर्गा-मीट की दुकान अवैध है. इसे 1 मार्च को बंद कराया गया है. बता दें कि इस साल जनवरी में हुई नगर निगम सदन की बैठक में काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किमी क्षेत्र में मांस बिक्री पर रोक लगाने का प्रस्ताव पास हुआ था.
पशु एवं चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीमें आज अचानक बेनिया, सराय गोवर्धन, शेखसलीम फाटक, नई सड़क आदि इलाकों में पहुंच गई. फिर यहां पर मांस की दुकानों को अवैध बताते हुए बंद कराना शुरू कर दिया. हालांकि लोगों ने अचानक हुई कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन किसी की एक नहीं चली.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक