गूगल ने अपने गूगल मैप्स (Google Maps) के लिए एक साथ कई सारे अपडेट जारी किए हैं. इनमें से कुछ अपडेट्स एक्सक्लूसिव भारत के लिए हैं. गूगल मैप्स के साथ अब आपको फ्लाईओवर पर दिक्कत नहीं होगी. इसके अलावा गलियों के व्यू को पहले के मुकाबले सटीक किया गया है.

Flyover अलर्ट

Google Maps में अब साफ-साफ पता चलेगा कि आपने फ्लाइओवर के ऊपर से जाना है या फिर नीचेे से कट लेना हैं. मतलब स्क्रीन पर साफ दिखेगा कि ऊपर जाम है तो राइट में बने रहो और नीचे जाना है तो लेफ्ट ले लो. गूगल ने इस फीचर को इंडिया में रोलआउट कर दिया है. फिलहाल के लिए देश के 40 शहरों में लाइव है और जल्द हर जगह मिलेगा. अगर आपने मैप्स का स्पीकर ऑन रखा है तो खुद बोलकर भी बताएगा कि जाना किधर है रे बाबा. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

गूगल मैप पर मिलेगी मेट्रो टिकट बुकिंग की सुविधा

गूगल मैप्स पर एक अपडेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर जारी किया है. अब इस ऐप पर मेट्रो टिकट की बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी. अभी इस सर्विस को फिलहाल केवल कोच्ची और चेन्नई मेट्रो के लिए जारी किया गया है. अभी आप सिर्फ इन्हीं दो मेट्रो का टिकट गूगल मैप्स से बुक कर सकते हैं. धीरे-धीरे इसे अन्य मेट्रो स्टेशन के लिए भी जारी किया जाएगा.

Google Maps- ईवी चार्जिंग

Google Maps में ही मिलेगी ईवी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी. शुरुआत में करीब 800 ई-चार्जिंग स्टेशन लिस्टेड हैं. सबसे खास बात यह है कि इसमें चार्जिंग टाइप की भी जानकारी मिलेगी. इस फीचर को पहली बार भारत में पेश किया गया है और जल्द ही अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा. यूजर्स को पहले ही पता चल जाएगा कि चार्जिंग स्टेशन काम कर रहा है या नहीं.  Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

पॉपुलर स्पॉट की दे सकेंगे जानकारी

बहुत से लोग इंटरनेट या फिर गूगल मैप्स पर आसपास मौजूद किसी ऐसी लोकेशन की खोज करते हैं, जहां खाना अच्छा मिलता है, या फिर घूमने की अच्छी जगह है. ऐसे में आप इन जगह को मार्क कर सकते हैं. ऐसे में इसका सजेशन दूसरों लोगों को भी दिखाएगा. इसकी मदद से आप नई जगह खोज भी सकेंगे.