नई दिल्ली . दिल्ली परिवहन विभाग के वन दिल्ली मोबाइल ऐप पर अब मेट्रो का भी टिकट मिलेगा. अभी तक इस ऐप पर डीटीसी बसों के लिए टिकट की बुकिंग होती थी.

दिल्ली मेट्रो प्रबंध निदेशक विकास कुमार और दिल्ली परिवहन विभाग के आयुक्त आशीष कुंद्रा ने शुक्रवार को यह सेवा लांच की. ऐप को आईआईआईटी-डी के सहयोग से चलाया जाता है. ऐप पर बसों की समय सारिणी और उनकी लाइव स्थिति के बारे में भी जानकारी मिलती है.

दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, यह रणनीतिक साझेदारी मेट्रो की यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगा. मेट्रो और बस दोनों से सफर करने वाले यात्रियों को वन-स्टॉप समाधान मिलेगा. इस ऐप से बस के साथ मेट्रो का भी टिकट खरीद पाएंगे. साथ ही, ऐप के जरिए यात्रा का प्लान भी बना सकेंगे. बता दें कि डीएमआरसी कई माध्यमों जैसे डीएमआरसी सारथी (मोमेंटम 2.0) ऐप, व्हाट्सऐप, पेटीएम, डीएमआरसी ट्रैवल ऐप, फोन पे और रिडलर (केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए) के माध्यम से डिजिटल क्यूआर टिकटों की बिक्री करता है. इन माध्यमों से रोजाना 1.2 लाख यात्री डिजिटल क्यूआर टिकट से यात्रा कर रहे हैं.