सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के अंतर्गत कई बड़ी सुविधाएं शुरू करने जा रही है। उपचार की 355 नई प्रक्रियाएं यानी प्रोसीजर जोड़ी जा रही हैं। जिसमें सिजेरियन डिलीवरी के समय बच्चेदानी निकालना (Cesarean Hysterectomy), सेप्टिक शाक, फटे हुए पेट को बंद करना भी शामिल हैं।

MP Co-operative Societies Election: 24 जून से होगा सहकारी समितियों का चुनाव, आखिरी बार 2013 में कराए गए थे इलेक्शन

आयुष्मान योजना में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के उपचार की कई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। इसका उद्देश्य प्रदेश की मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। इन्हें मिलाकर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शामिल पैकेज की संख्या 1952 हो जाएगी। वहीं 274 बीमारियों के उपचार की राशि में बढ़ोतरी की जा रही है।

8 दिन के लिए थमे नर्मदा एक्सप्रेस के पहिए, उज्जैन जाने वाले यात्रियों की बड़ी मुसीबत

इसमें कैंसर से संबंधित 52, जनरल सर्जरी के 72, न्यूरो सर्जरी के 29, स्त्री और प्रसूति रोग के 21 और यूरोलॉजी के 83 पैकेज शामिल हैं। दरें बढ़ने का लाभ यह होगा कि अनुबंधित अस्पताल पैकेज की दर कम होने का बहाना बनाकर उपचार के लिए मना नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही रोगियों को अपने जेब से भी राशि नहीं देनी होगी। नए पैकेज व बढ़ी हुई दरें इस माह से लागू करने की तैयारी है। पहले अप्रैल में यह सुविधाएं बढ़ाई जानी थी, पर चुनाव आचार संहिता के चलते रोक दिया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H