RBI Guideline : अगर आपके पास कटे-फटे पुराने नोट हैं तो अब आप उन्हें आसानी से बदल सकते हैं. कटे-फटे नोट बदलने के लिए आपको भटकना नहीं पड़ेगा. अब आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बदलवा सकते हैं. आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, अगर कोई बैंक आपके कटे-फटे पुराने नोट बदलने से मना करता है तो उस बैंक के खिलाफ आईरबीआई कड़ी कार्रवाई करने के साथ जुर्माना भी लगा सकता है. कटे-फटे पुराने नोट न बदलने की स्थिति में आप बैंक के खिलाफ अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

आरबीआई ने अपने नए नियमों में कहा है कि कटे-फटे नोटों को अब बैंक द्वारा बदला जा सकता है और बदलने से कोई मना नहीं कर सकता. अगर आपके पास टेप चिपका हुआ या कटे-फटे नोट हैं और आप उनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आरबीआई ने उन्हें बदलने के नियम बनाए हैं. दरअसल कटे-फटे हुए नोट किसी काम के नहीं होते हैं और न ही कोई इन्हें लेता है. ऐसे में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

आरबीआई का कहना है कि ऐसे नोट किसी भी बैंक में जाकर बदले जा सकते हैं. साथ ही आरबीआई ने ये भी कहा कि कोई भी बैंक नोट बदलने से मना नहीं कर सकता. केंद्रीय बैंक के दिशा-निर्देशों के मुताबिक अगर बैंक ऐसा करने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


जानिए नोट बदलने के लिए शर्तें
बता दें कि खराब हो चुके नोटों को किसी भी बैंक में बदला जा सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं. नोट जितना खराब होगा, उसकी कीमत उतनी ही कम होगी. वहीं अगर किसी शख्स के पास 20 से अधिक खराब नोट हैं और उनका टोटल अमाउंट 5,000 रुपए से अधिक है तो उसके लिए लेनदेन शुल्क लिया जाएगा. साथ ही नोट एक्सचेंज करते समय उसमें सिक्योरिटी सिंबल जरूर दिखने चाहिए. नहीं तो आपका नोट नहीं बदला जाएगा.

नकली नोट नहीं बदलता बैंक
बैंक टेप लगे हुए, थोड़े से फटे हुए, गले हुए और जले हुए नोट बदलता है. इसके अलावा ध्यान रखें कि बैंक नकली नोट नहीं बदलता है और अगर आप ऐसा करते पाए गए तो आप पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अगर बैंक नोट बदलने से मना करता है तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. साथ ही बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. कस्टमर की शिकायत के आधार पर बैंक को 10,000 रुपए तक का हर्जाना भरना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें – CG में नक्सलियों ने जारी किया VIDEO : बीजापुर और सुकमा क्षेत्र में मनाया PLGA सप्ताह, इधर 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

Crypto Currency News : रडार पर 3,300 से अधिक क्रिप्टो अकाउंट, अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने की आशंका…

Pension Scheme News : सिर्फ 55 रुपए हर महीने करें जमा, पाएं 36 हजार रुपए पेंशन, जानिए क्या है scheme ?

‘घर पर कोई नहीं है…आ जाओ’: गर्लफ्रेंड ने ब्वायफ्रेंड को बुलाया घर, और फिर घरवालों ने चोर समझकर…

Share Martket News : इन शेयर्स में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 115 अंक चढ़ा, इधर nifty 18640 के पार