दिल्ली. सड़क पर ड्राइविंग के निकले और यह क्या अगले ही पल आप पर पुलिस की नजर पड़ गई। अब पुलिस की नजर पड़ते ही चालान कटना तो लाजमी है फिर चाहे आपके कागजात को लेकर हो या किसी अन्य चीज को लेकर। लेकिन हो सकता है अब आप कागजात साथ न रखने के चालान से तो बच जाएं।

दरअसल, सरकार ने ऐसे ही लोगों को राहत देते हुए दस्तावेजों की हॉर्ड कॉपी रखने पर से पाबंदी हटा दी है। अब आप सभी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी रख सकते हैं। इससे आपके कागजात भी सुरक्षित रहेंगे। बता दें, कुछ समय पहले सरकार ने डिजिटल लॉकर की सुविधा का शुभारंभ किया था।

जिसमें आप अपने सभी कागजात सुाक्षित रख सकते हैं। डिजिलॉकर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया का एक अहम हिस्सा है। डिजिटल लॉकर का उद्देश्य जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र,लाइसेंस जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर करके भौतिक दस्तावेजों के उपयोग को कम करना और एजेंसियों के बीच में ई-दस्तावेजों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।

लॉकर में सेव सॉफ्ट कॉपी पूरी तरह मान्य होगी, कोई इसे मानने से इंकार नहीं कर सकता। डिजिटल लॉकर में ई-साइन की सुविधा भी है जिसका उपयोग डिजिटल रूप से हस्ताक्षर करने के लिए किया जा सकता है। पिछले महीने आए आंकड़ों के मुताबिक, पीएम मोदी की सरकार द्वारा लगभग सालभर पहले शुरू की गई डिजिलॉकर (DigiLocker) सर्विस में 78 लाख से अधिक लोग रजिस्टर कर चुके हैं।

आपको भी इसका लाभ लेना चाहिए। इसे बनाने की प्रक्रिया भी जटिल नहीं है। डिजिटल लॉकर बनाने के लिए आपको https://digitallocker.gov.in पर अपना अकाउंट बनाना होगा।