आधार कार्ड हमारा पर्सनल डाटा में से एक है. आज के समय में आधार कार्ड सीम लेने ये लेकर कहीं घूमने जाने तक सब जगह ये जरूरी है. लेकिन कई बार Aadhar Card घूम जाने पर हमे डर हो जाता है कि कोई इसका गलत इस्तमाल ना कर ले. आधार कार्ड की जरूरत और उसकी सिक्योरिटी को लेकर अधिकतर लोग चिंतित रहते हैं, क्योंकि सिर्फ उसके नंबर को याद कर लेने से या फिर उसकी फोटो क्लिक करने से कोई दूसरा यूजर्स उसकी प्राइवेसी में सेंध लगा सकता है. इसी कड़ी में अब एक नया तरीका सामने आया है. जिससे आप अपना आधार नंबर छिपा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – 5G service launching : अब इंतजार होगा खत्म, इस दिन से देश में 5G स्पीड से दौड़ेगा आपका नेटवर्क, इन शहरों में पहले शुरू होगी सेवाएं …

बता दें कि ये एक नए प्रकार का Aadhar Card होगा, जिसमें यूजर्स को पूरा का पूरा आधार कार्ड को मिलेगा, लेकिन उस पर 12 अंकों का आधार नंबर नहीं होगा. सिर्फ आखिर के 4 अंकों का ही इस्तेमाल किया जाएगा. इस तरकीब को अपनाने के बाद कोई भी आपका आधार नंबर नहीं देख पाएगा. इसकी जानकारी खुद आधार के ट्विटर अकाउंट से दी गई है.

इस लेटेस्ट Aadhar Card में आधार नंबर को मेंशन नहीं किया गया है. इस आधार को 1 मिनट से कम में डाउनलोड किया जा सकता है. आधार के ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट करके बताया है कि अगर आप अपना आधार नंबर डिस्क्लोस करना नहीं चाहते हैं तो आप VID आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – CRIME NEWS : राजधानी के इस अस्पताल में चली गोली, एक घायल

बगैर आधार नंबर वाला कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

बगैर आधार नंबर वाला कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर विजिट करें. उसके बाद डाउनलोड Aadhar Card पर क्लिक करें. इसके बाद वर्चुअल आईडी पर क्लिक कर दें. ऐसा करने के बाद वर्चुअल आईडी को एंटर करें, जो आपके Aadhar Card के नीचे लिखा होता है. आप चाहें तो आधार की वेबसाइट पर जाकर उसे जनरेट भी कर सकते हैं. वर्चुअल आईडी और कैप्चा डालने के बाद उसे एंटर कर दें और ओटीपी को भर दें. ऐसा करने से पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी, जिसे पासवर्ड एंटर करने के बाद ओपेन किया जा सकेगा. ओपेन होने के बाद आप गौर करेंगे कि उसमें आधार कार्ड नंबर की जगह अंग्रेजी के एक्स निशान को देखा गया है. आखिर में आधार कार्ड के चार अंकों को लिखा गया है.