चंडीगढ़। आंगनवाड़ी केंद्रों की ओर से आपूर्ति किए जाने वाले पौष्टिक भोजन के लिए पंजाब सरकार ने 33.65 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है. इसकी जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी.
डॉ. कौर ने बताया कि राज्य के आंगनवाड़ी केंद्रों में लाभार्थियों को मुहैया की जा रही वस्तुओं की आपूर्ति मार्कफेड की ओर से की जा रही है. सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन प्रोग्राम योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष के दौरान मार्कफेड की ओर से की जा रही आपूर्ति का अब तक का भुगतान कर दिया गया है. इसी दौरान उन्होंने सम्बन्धित जिला प्रोग्राम अफसरों को धन का इस्तेमाल सरकारी नियमों के अनुसार करने के लिए हिदायत दी गई है.
मंत्री डॉ. कौर ने बताया कि, अमृतसर जिले को 4.17 करोड़, बरनाला को 65.94 लाख, बठिंडा को 2.28 करोड़, फरीदकोट को 40.22 लाख, फाजिल्का को 4.35 करोड़ और 5.99 लाख (कुकिंग कोस्ट), फिरोजपुर को चार करोड़ और 4.69 लाख (कुकिंग कोस्ट), गुरदासपुर को 1.56 करोड़, होशियारपुर को पांच करोड़, जालंधर को 2.51 करोड़, लुधियाना को 97.48 लाख, मानसा को 97.33 लाख, मोगा को 50 लाख, रोपड़ को 92 लाख, संगरुर को 3.07 करोड़ और कपूरथला को 2.14 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक