रायपुर। धान खरीदी के मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच अब ट्विटर वार भी शुरु हो गया है. सीएम भूपेश ने प्रसिद्ध शायर साहिर लुधियानवी का शेर ट्वीट कर जहां जंग का ऐलान किया वहीं रमन सिंह ने भी ट्विटर पर कांग्रेस को धान खरीदी के मुद्दे पर घेरने का प्रयास किया है. रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस से दो सवाल पूछे हैं. जिसमें उन्होंने पूछा है कि क्या कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी का वादा किया था. वहीं दूसरा सवाल रमन सिंह ने पूछा है कि घोषणा पत्र में यह वादा करने से पहले केन्द्र सरकार से अनुमति ली गई थी क्या? रमन सिंह ने इन सवालों के साथ ही कांग्रेस का घोषणा पत्र भी टैग किया है.

रमन सिंह ने ट्वीट किया, “1. क्या विधानसभा चुनाव 2018 में @INCChhattisgarh के घोषणा पत्र में धान खरीदी की न्यूनतम दर ₹2500 प्रति क्विंटल निर्धारित थी? 2. क्या आपने घोषणा पत्र में किसानों से यह वादा करने से पूर्व केंद्र सरकार से अनुमति ली थी या सिर्फ किसानों को बहलाने के लिए यह योजना बनाई थी?”

रमन सिंह ने इसके बाद एक और ट्वीट किया, अपने अगले ट्वीट में उन्होंने सीएम भूपेश पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. रमन ने ट्वीट किया, “पिछले 1 वर्ष से प्रदेश के किसान केवल प्रतीक्षा ही कर रहे हैं और मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी उन्हें गुमराह करने की पुरजोर कोशिश में हैं. प्रदेश के किसानों की ओर से मेरे आपसे 2 स्पष्ट सवाल हैं जिनके स्पष्ट उत्तर आज प्रदेश का हर किसान चाहता है.”