दिल्ली. AIMIM के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी कोई न कोई विवादित बयान देकर चर्चा में बने ही रहते हैं. अब एक बार फिर उनको दिक्कत हो गई है.

ओवैसी ने एक विवादित बयान देकर कहा कि भारत हिंदी, हिंदू और हिंदुत्‍व से अधिक बड़ा है. ओवैसी ने एक ट्वीट कर कहा कि हिंदी हर भारतीय की मातृभाषा नहीं है. हमारा भारत हिंदी, हिंदू और हिंदुत्‍व से बहुत बड़ा है.

इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि गाय हिंदुओं के लिए पवित्र होगी लेकिन संविधान ने लोगों को जीने का अधिकार दिया है गाय को नहीं. वैसे ओवैसी लगातार कुछ न कुछ बयान देकर राजनीति में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने में लगे ही रहते हैं. अब उनके इस बयान पर भी लोगों के निशाने पर ओवैसी हैं.