दिल्ली. पदमावत और विवाद दोनों एक दूसरे के पूरक बन गए हैं. ऐसा लगता है कि विवाद इस फिल्म का पीछा छोड़ने वाले नहीं हैं. अब जहां देश में पदमावत पर विवाद खत्म होता नजर आ रहा है वहीं पड़ोसी देश में पदमावत पर बवाल शुरु हो गया है.

भले ही भारी विरोध और कड़ी सुरक्षा के बीच पदमावत देश में रिलीज हो गई हो लेकिन फिल्म पाकिस्तान में लफड़े में पड़ गई है. लाहौर हाईकोर्ट में बकायदा एक पिटीशन डालकर कहा गया है कि इसे पाकिस्तान में प्रदर्शित न होने दिया जाय. इसमें मुसलमानों की गलत छवि दिखाई जा रही है. इस फिल्म का रिव्यू करने के लिए पाकिस्तान सेंसर बोर्ड से भी अपील की गई है.

खबरों के मुताबिक पाकिस्तान का सेंसर बोर्ड इस फिल्म को अपनी बोर्ड मीटिंग में देखेगा और रिव्यू करेगा. उसके बाद ही फिल्म की रिलीज या बैन से जुड़ा फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि भारत में प्रदर्शित होने के बाद फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होने वाली है. पाकिस्तान में भी भारत की तरह ही फिल्म को लेकर बेहद क्रेज है. देखना है कि फिल्म पाकिस्तान में भी भारत की तरह लफड़े का शिकार हो जाती है या फिर इसे लोग थिएटर में सुकून से देखने में सफल होंगे.