Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर बढ़ गया है. पटना समेत कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर पश्चिमी हवाओं और बादलों के कारण सोमवार को दिन का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2-3 दिनों तक यही हाल रहेगा. शीतलहर चलने की भी संभावना है.
ठंड ने लोगों को कंपा दिया
पटना IMD के अनुसार सोमवार को बिहार के कई जिलों में ठंड ने लोगों को कंपा दिया. राजधानी पटना में दिन का तापमान सामान्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं, रात का तापमान थोड़ा बढ़ा है. हालांकि दिन में बादल और हवा चलने से ठंड का अहसास ज्यादा रहा. सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा.
तापमान में हो सकती है गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट हो सकती है. सोमवार को राज्य के 33 शहरों में अधिकतम तापमान गिरा, जबकि 27 शहरों में न्यूनतम तापमान बढ़ा. सबसे ठंडा शहर सहरसा का अगवानपुर रहा, जहां तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. डेहरी सबसे गर्म शहर रहा, जहां तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पुलिस वाहन और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत, महिला एसआई गंभीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें