बच्चों के वैक्सीनेशन में भी अब आएगी तेजी 

आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण का काम काफी जोरों से हुआ है. वयस्कों में काफी हद तक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वहीं, अमेरिकी फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ने फाइजर बायोन्टेक की कोरोना वायरस वैक्सीन को 12 साल या उससे ऊपर के बच्चों को भी लगाने की इजाजत दे दी है. इससे देश में टीकाकरण और तेज होने की उम्मीद है.

अमेरिका में कोविड-19 रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म होने के बाद कई नेता बिना मास्क लगाए नजर आए. अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने कहा कि आखिरकार बिना मास्क लगाए रहना ऐसा लगता है जैसे ”हम आगे बढ़ रहे हो.” पत्रकारों ने राष्ट्रपति जो बाइडन को भी बिना मास्क के देखा. यह पूछने पर कि क्या वह मास्क लगाए बिना अपने कामकाज के पहले दिन का आनंद उठा रहे हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, ”हां”. वहीं, एक रिपब्लिकन सिनेटर ने कहा कि मास्क न लगाने से ”निश्चित रूप से अच्छी तरह बातचीत करने में मदद मिलती है.”