Bihar News: राजगीर से पटना का सफर अब और भी आसान और तेज हो गया है. एक नई फास्ट पैसेंजर ट्रेन शुरू हो गई है, जो सिर्फ 2 घंटे में राजगीर से पटना पहुंचा देगी. यह श्रमजीवी एक्सप्रेस से भी तेज है. इस नई सुविधा से राजगीर, नालंदा और बिहार शरीफ के लोगों को पटना आना-जाना और भी सुगम हो जाएगा. यह ट्रेन MEMU है, जो तेज गति के लिए डिजाइन की गई है. इसमें केटरिंग की सुविधा नहीं है.

जानें नई ट्रेन के बारे में

ट्रेन नंबर 03201, राजगीर-पटना फास्ट मेमू स्पेशल सुबह 7:40 बजे राजगीर से चलती है और 9:45 बजे पटना पहुंचती है. इस ट्रेन के रास्ते में राजगीर, नालंदा, पावापुरी रोड, बिहार शरीफ, हरनौत, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब और राजेंद्र नगर स्टेशन आते हैं. 2 दिसंबर 2024 को यह खबर प्रकाशित हुई थी.

2 घंटे में राजगीर से पटना

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में बिहार के 2 प्रमुख शहरों राजगीर और पटना के बीच यात्रा का समय घटा दिया गया है. यह ट्रेन वाकई में एक सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेन है, जो लोगों के समय की बचत करेगी. इससे पटना आने-जाने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा, खासकर जो लोग रोजाना यात्रा करते हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: 9 दिसंबर से परीक्षा, NCL और EWS सर्टिफिकेट को लेकर उम्मीदवार परेशान