बठिंडा एयरपोर्ट से भी अब जहाज उड़ान भरेंगे। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद बुधवार को एयरपोर्ट दोबारा लोगों के लिए खुलने जा रहा है।

एयरपोर्ट से पहली उड़ान बुधवार को दोहपर 12:30 बजे बठिंडा से दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह एक घंटा 40 मिनट के बाद दोपहर 2:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

इससे पहले दिल्ली से फ्लाइट का समय सुबह 10:30 बजे है। यह फ्लाइट दोपहर 12:10 बजे बठिंडा में लैंड करेगी। इसका किराया एक हजार रुपये तय किया गया है। इसे सीएम भगवंत मान शुरू करेंगे। हालांकि कोरोना काल से यह एयरपोर्ट बंद पड़ा था। एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर जाएगी। इससे पहले यह फ्लाइट मंगलवार को शुरू की जानी थी लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते प्रोग्राम स्थगित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से भी फ्लाइट की हाल ही में शुरुआत की थी। अब कोरोना के बाद से बंद पड़े बठिंडा एयरपोर्ट को खोलने की तैयारी की है। इससे पहले बठिंडा से दिल्ली और जम्मू तक की फ्लाइट थी। मगर कोरोना काल में इसे बंद कर दिया गया था। फिलहाल कंपनी 19 सीटर विमान का संचालन करेगी। जरूरत पड़ने पर बड़ा विमान भी संचालित किया जा सकेगा।