दंतेवाड़ा. कवर्धा के बाद अब दंतेवाड़ा में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की गई है. यहां एक डांसर की फोटो को माई की फोटो बताकर सद्भावना के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

शिकायत के मुताबिक बीजेपी के मंडल अध्यक्ष श्रवण कड़ती और कुछ और लोगों ने एक महिला की फोटो को माई की फोटो बताकर  विवादित टिप्पणी करके धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही है. ये शिकायत बिग नाईट इवेंट के दिव्यराज कर्मा ने पुलिस अधीक्षक के पास की है.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा है कि श्रवण कड़ती ने फोटो ए़डिट कर धार्मिक उन्माद फैलाने वाला बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में शांति व्यवस्था को भड़काने की कोशिश की गई. श्रवण को बुलाकर पुछताछ होगी. इसके अलावा एडिट फोटो को वायरल करने वाले अन्य लोगों की शिनाख्त हो रही है.

दिव्यराज कर्मा ने बताया कि दंतेवाड़ा के क्रिकेट स्टेडियम में 7 अक्टूबर से गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. गरबा महोत्सव माई दंतेश्वरी की पूजा से शुरु होता है. गरबा में अलग से सेल्फी ज़ोन बनाई गई है. जिसमें एक फोटो पुरुष और एक डांसर न्यूक्लिया नाम की डीजे की दूसरी फोटो है. दिव्यराज कर्मा ने बताया कि इस फोटो को एडिट करके कुछ लोगों द्वारा धार्मिक उन्माद पैदा करने की कोशिश की जा रही है. शिकायत में श्रवण और अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.