स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत तो 19 सितंबर से होनी है लेकिन उससे पहले ही फ्रेंचाईजी टीमों पर कोरोना संकट देखने को मिल रहा है, अभी हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाईजी टीम के 13 लोग संक्रमित पाए गए थे, जिसमें 11 सपोर्ट स्टाफ के लोग और 2 टीम के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, हलांकि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस संकट से उबर चुकी है लेकिन अब खबर आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम का एक अहम व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
खबरों की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स टीम के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, बताया जा रहा है कि दिल्ली के साथ जुड़े हुए ये सपोर्ट स्टाफ दुबई पहुंचने के बाद से ही क्वारंटीन में थे, उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट इससे पहले दोनों बार निगेटिव पाई गई थी, लेकिन तीसरी बार ये टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
टीम के बाकी सदस्य संपर्क में नहीं
हलांकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत वाली खबर ये है कि टीम के बाकी खिलाड़ी और दूसरे सपोर्ट स्टाफ के लोग उनके संपर्क में नहीं थे, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको आइसोलेशन में रखा गया है।
14 दिमों के क्वारंटीन पीरियड को पूरा करने के बाद उनकी रिपोर्ट जब दोनों बार निगेटिव आएगी, उसके बाद ही उन्हें फिर से टीम के साथ जुड़ने की परमीशन मिलेगी, दिल्ली की मेडिकल टीम उनके संपर्क में है।
गौरतलब है कि इस बार आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से होना है, सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।