राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक बार फिर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट (IGI) पर बिजली गुल हो जाने की वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.

यात्रियों ने बताया कि बिजली कटने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. डिजि यात्रा और चेक इन काउंटर्स ने काम करना बंद कर दिया. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘बिजली गुल होने से दिल्ली एयरपोर्ट का T3 पूरी तरह चॉक हो गया. कोई काउंटर नहीं, कोई डिजी यात्रा नहीं, कुछ काम नहीं कर रहा है. यह हैरान करने वाला है.’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यात्रियों ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर करते पोस्ट लिखे. इन पोस्ट्स में यात्रियों ने लंबी कतारों, एयरलाइन स्टाफ की ओर से न दी जा रही अपडेट और फ्लाइट छूटने की चिंता जाहिर की.