मथुरा. ब्रजवासियों के अनुरोध पर प्रेमानंद महाराज ने मथुरा के वृंदावन से पदयात्रा शुरू करने की घोषणा कर दी है. आज रात 2 बजे से मथुरा के वृंदावन से उनकी पदयात्रा शुरू होगी. ब्रजवासियों की आस्था, अनुरोध को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. अलग-अलग पड़ावों से होते हुए यह यात्रा आगे बढ़ेगी. इसे लेकर भक्तों में उत्साह है. भारी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है.

पदयात्रा के ऐलान के बाद भक्तों में जोश और श्रद्धा का माहौल है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. भजन-कीर्तन और संकीर्तन के साथ पदयात्रा का आयोजन होगा.

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ समापान के अब सिर्फ 9 दिन बाकी, 53 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

बता दें कि श्रीकृष्ण शरणम् स्थित आवास से रमणरेती स्थित श्री राधा केलि कुंज आश्रम तक संत प्रेमानंद महाराज रात 2 बजे पदयात्रा करते थे. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़क पर उनके दर्शन पाने के लिए खड़े रहते थे. लेकिन इस पदयात्रा को लेकर एनआरआई सोसाइटी ने भीड़ और शोरगुल का हवाला देते हुए विरोध किया था. जिसके बाद प्रेमानंद महाराज ने पदयात्रा को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करने का निर्णय लिया था. हालांकि, सोसयटी के लोगों ने माफी मांगते हुए फिर से यात्रा शुरू करने की अपील की है.

विरोध करने वालों का होने लगा था बहिष्कार

दरअसल, संत प्रेमानंद महराज की पदयात्रा का विरोध करने वालों का बहिष्कार शुरू हो गया था. भक्तों और श्रद्धालुओं ने प्रेमानंद के समर्थन में आवाज उठाई थी. सुनरख मार्ग स्थित एनआरआई ग्रीन कॉलोनी के लोगों के खिलाफ स्थानीय लोगों में धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा था. स्थानीय दुकानदारों ने NRI ग्रीन के निवासियों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया था. दुकानदारों ने तो अपने प्रतिष्ठान के आगे बोर्ड टांग दिया था कि NRI ग्रीन के निवासियों को नहीं मिलेगा समान.