रायपुर। विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. 19 मई से पहले होने वाले चुनाव के लिए मार्च के दूसरे या तीसरे हफ्ते लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसके पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी कवायद शुरू कर दी है.

सीईओ रीना बाबा साहब कंगाले ने कलेक्टरों को पत्र भेजकर चुनाव आयोग की गाइड-लाइन व तय समय सारिणी के अनुसार करने के निर्देश दिए हैं. मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नए वोटरों के नाम भी जोड़े जाएंगे. इसके अलावा पहली बार वोटरलिस्ट में नाम जोड़ने, काटने हटाने, स्थानांतरित करने, संशोधित करने का काम भी बूथों पर व ऑनलाइन किया जाएगा.

वोटरलिस्ट को अपडेट करने का काम 6 से 22 जनवरी तक चलेगा. इसके पहले 6 जनवरी को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा. 8 फरवरी को फाइनल वोटरलिस्ट जारी होगी. बता दें कि प्रदेश में लोकसभा की 11 सीटें हैं. इनमें से 6 अनारक्षित और 5 आरक्षित हैं.