दिल्ली. पाकिस्तान में हरी मिर्च और टमाटर के बाद अब दालों सहित अन्य सब्जियों व चीनी की कीमतों ने लोगों का दम निकालना शुरू कर दिया है। लोगों को एक किलो दाल खरीदने के लिए 160 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं चीनी भी कड़वी हो गई है।

खुदरा बाजार में सबसे महंगी दाल मूंग की हो गई है। इसको खरीदने के लिए लोगों को 160 रुपये प्रति किलो खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं उड़द दाल की कीमत 140 रुपये प्रति किलो हो गई है। चना दाल का रेट भी यही है। वहीं चीनी के दाम 65 रुपये प्रति किलो हो गए हैं।

हरी मिर्च अब सब्जी वाले मुफ्त में नहीं दे रहे हैं। अन्य सब्जियों में केवल आलू-प्याज सस्ते में बिक रहे हैं। वहीं तोरई 120 रुपये किलो, टिंडा 60 रुपये किलो, फूल गोभी, मटर और लौकी 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है। प्याज और गाजर 40 रुपये और बैगन 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है।

भारत द्वारा पुलवामा हमले के बाद 200 फीसदी ड्यूटी लगाए जाने के बाद से रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदना लोगों की कमर तोड़़ रहा है। इससे सब्जियों के अलावा अब दैनिक उपयोग की कई वस्तुएं इतनी महंगी हो गई हैं, जिससे लोगों के घर का बजट काफी बिगड़ गया है। आतंकवाद पर पाक सरकार और सेना द्वारा सख्त कदम न उठाने से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर अगले कुछ दिनों में और खराब असर पड़़ने की संभावना है।