अब पंजाब के जेलों में बंद कैदी वेल्डिंग, इलेक्ट्रिशियन, बेकरी, COPA समेत कई ट्रेड्स में कोर्स करेगे. पंजाब सरकार ने जेलों में बंद कैदियों के लिए नेक पहल किया है.
एम्पावरिंग लाइव्स बिहाइंड बार्स पहल के तहत पंजाब सरकार और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से 11 नई ITIs जेलों मे खोले जाएंगे. जिसके जरिए सभी 24 जेलों के 2500 बंदियों को NCVT और NSQF सर्टिफाइड स्किल ट्रेनिंग मिलेगी.
पटियाला सेंट्रल जेल से शुरुआत
इस प्रोग्राम की शुरुआत CJI सुर्या कांत की मौजूदगी में पटियाला सेंट्रल जेल से होगी. इस पहले के जरिए कैदियों वेल्डिंग, इलेक्ट्रिशियन, बेकरी, COPA समेत कई ट्रेड्स में लंबी व छोटी अवधि के kors कराए जाएंगे. इसी दिन पंजाब स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी यूथ अगेंस्ट ड्रग्स का राज्यस्तरीय अभियान भी शुरू होगा.

कोर्स के साथ मिलेगा सर्टिफिकेशन भी
हर प्रोग्राम नेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से सर्टिफाइड ट्रेनर, मॉडर्न वर्कशॉप और जेल फैक्ट्रियों के अंदर हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस के साथ चलेगा. कोर्स के साथ हर महीने एक हजार रुपये का स्टाइपेंड और नेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन मिलेगा, जिससे ये क्वालिफिकेशन सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में वैलिड होंगी.
पंजाब ने एक साथ नौ जेलों में पेट्रोल पंप, योग और स्पोर्ट्स प्रोग्राम, परिवार से संपर्क बनाए रखने के लिए प्रिज़न कॉलिंग सिस्टम, कैदियों द्वारा चलाया जाने वाला रेडियो चैनल रेडियो उजाला और क्रिएटिव एक्सप्रेशन के लिए खास प्लेटफॉर्म बनाकर रिहैबिलिटेशन सिस्टम को मजबूत किया है. स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी भी नशे की लत से जुड़े क्राइम पैटर्न को देखते हुए, पूरे राज्य में एक साथ यूथ अगेंस्ट ड्रग्स नाम से नशा विरोधी जागरूकता अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
- Winter Carnival : ‘विकास भी विरासत भी’ की सोच को साकार करता है विंटर कार्निवाल- सीएम धामी
- राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन : राज्यपाल डेका ने कहा – युवाओं की प्रतिभा को मिला बड़ा मंच
- पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की बेरहमी से की हत्या: शराब पिलाकर आरी से काटा गला, शव नाले में फेंका
- हाईकोर्ट ने कहा – I Love You कहकर लड़की का हाथ पकड़ना अपराध, पीड़िता की उम्र साबित नहीं होने पर आरोपी की घटाई सजा, जानिए पूरा मामला…
- गृहमंत्री अमित शाह ने रीवा में किया प्राकृतिक खेती प्रकल्प का शुभारंभ: बसामन मामा गौ-अभ्यारण्य में देखा जहर-मुक्त खेती का अनूठा मॉडल, बोले- केमिकल खेती से बीमार हो रहा इंसान


