अब पंजाब के जेलों में बंद कैदी वेल्डिंग, इलेक्ट्रिशियन, बेकरी, COPA समेत कई ट्रेड्स में कोर्स करेगे. पंजाब सरकार ने जेलों में बंद कैदियों के लिए नेक पहल किया है.
एम्पावरिंग लाइव्स बिहाइंड बार्स पहल के तहत पंजाब सरकार और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से 11 नई ITIs जेलों मे खोले जाएंगे. जिसके जरिए सभी 24 जेलों के 2500 बंदियों को NCVT और NSQF सर्टिफाइड स्किल ट्रेनिंग मिलेगी.
पटियाला सेंट्रल जेल से शुरुआत
इस प्रोग्राम की शुरुआत CJI सुर्या कांत की मौजूदगी में पटियाला सेंट्रल जेल से होगी. इस पहले के जरिए कैदियों वेल्डिंग, इलेक्ट्रिशियन, बेकरी, COPA समेत कई ट्रेड्स में लंबी व छोटी अवधि के kors कराए जाएंगे. इसी दिन पंजाब स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी यूथ अगेंस्ट ड्रग्स का राज्यस्तरीय अभियान भी शुरू होगा.

कोर्स के साथ मिलेगा सर्टिफिकेशन भी
हर प्रोग्राम नेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से सर्टिफाइड ट्रेनर, मॉडर्न वर्कशॉप और जेल फैक्ट्रियों के अंदर हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस के साथ चलेगा. कोर्स के साथ हर महीने एक हजार रुपये का स्टाइपेंड और नेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन मिलेगा, जिससे ये क्वालिफिकेशन सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में वैलिड होंगी.
पंजाब ने एक साथ नौ जेलों में पेट्रोल पंप, योग और स्पोर्ट्स प्रोग्राम, परिवार से संपर्क बनाए रखने के लिए प्रिज़न कॉलिंग सिस्टम, कैदियों द्वारा चलाया जाने वाला रेडियो चैनल रेडियो उजाला और क्रिएटिव एक्सप्रेशन के लिए खास प्लेटफॉर्म बनाकर रिहैबिलिटेशन सिस्टम को मजबूत किया है. स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी भी नशे की लत से जुड़े क्राइम पैटर्न को देखते हुए, पूरे राज्य में एक साथ यूथ अगेंस्ट ड्रग्स नाम से नशा विरोधी जागरूकता अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
- छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस पलटी, 9 लोगों की मौत, सड़क पर बिखरी रहीं लाशें, मरने वाले सभी बलरामपुर के रहने वाले
- Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप, सुबह-सुबह 2.8 तीव्रता के आए भूकंप के झटकों ने लोगों का डराया
- Durg-Bhilai News Update: 49 स्कूल बसों की जांच में 10 में मिलीं खामियां… डॉग शो में कुत्तों की अनोखी नस्लों ने जीता दर्शकों का दिल… बुलेट से गांजा परिवहन करते दो गिरफ्तार… व्याख्याताओं को दी जाएगी ब्लूप्रिंट प्रश्नपत्र निर्माण की जानकारी…
- Bastar News Update : ‘पंडुम’ शब्द पर आदिवासी समाज की आपत्ति… रबी सीजन में सिंचाई के लिए जल वितरण की चुनौती… मुर्गा लड़ाई के दौरान व्यक्ति घायल… 47 परिवारों ने की मूल धर्म में वापसी… गन्ने की घटती खेती का गुड की कीमतों पर असर
- प्रेम विवाह का खौफनाक अंत, दोहरी मौत से इलाके में सनसनी


