एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने अपना एक लग्जरी अपार्टमेंट अच्छी खासी कीमत में रेंट दे दिया है. स्क्वायरयार्ड्स को मिले प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स के मुताबिक शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने अपना वर्ली वाला आलीशान अपार्टमेंट किराए पर दे दिया है. खबर के मुताबिक, इस कपल ने 20 लाख रुपए प्रति महीने पर इस अपार्टमेंट को 5 साल के लिए किराए पर दिया गया है.
5 साल के लिए किराए पर दिया अपार्टमेंट
डॉक्यूमेंट के मुताबिक शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) का ये अपार्टमेंट ओबेरॉय रॉयल्टी के 360 वेस्ट में स्थित है और 5395 वर्ग फुट है. खबर है कि ये अपार्टमेंट काफी लग्जरियस है और 3 कार पार्किंग के साथ कपल ने इस किराए पर दिया गया है. खबरों के मुताबिक शाहिद कपूर ने 7 नवंबर को इसका रजिस्ट्रेशन करवाया था. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
कौन हैं किराएदार?
दस्तावेजों के मुताबिक, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने ये अपार्टमेंट डी डेकोर होम फैब्रिक के सीनियर एग्जीक्यूटिव दीपन भूपतानी (Dipan Bhuptani) को किराए पर दिया गया है. नवंबर 2024 में 60 महीने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसमें 1 करोड़ 23 लाख रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया है. इसके हिसाब से शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को अपने इस आलीशान अपार्टमेंट के लिए हर महीने 20.5 लाख किराया मिलने वाला है, जो आगे बढ़कर 23 लाख 98 हजार रुपए हो जाएगा. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
कितना मिलेगा किराया ?
बता दें कि इस अपार्टमेंट को शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने मई 2024 में चांडक रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड से लगभग 60 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस अपार्टमेंट को रेंट पर देने के बाद शाहिद का नाम भी उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में जुड़ गया है, जिन्होंने हाल ही में मुंबई में अपनी आलीशान संपत्ति किराए पर दिया है. इस लिस्ट में हाल ही में कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह और साजिद नाडियावाला का नाम शामिल हुआ था.