नई दिल्ली. प्रगति मैदान सुरंग में हुई लूट के बाद दिल्ली की कानून-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पट्रोलिंग की. इनमें स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर जोन-1) दीपेंद्र पाठक और स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर जोन-2) सागरप्रीत हुड्डा ने पूरे लाव-लश्कर के साथ नाइट पट्रोलिंग की.
दिल्ली पुलिस के दोनों उच्च अधिकारियों के साथ अपनी- डीसीपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उच्च अधिकारियों की यह नाइट पट्रोलिंग 10 से 15 दिन ऐसे ही और की जाएगी. जिसमें स्पेशल पुलिस कमिश्नर के बाद अब जाइंट पुलिस कमिश्नर और डीसीपी नाइट पट्रोलिंग करेंगे. दिल्ली पुलिस लॉ एंड ऑर्डर के दोनों स्पेशल कमिश्नर की यह नाइट गश्त 26 जून की देर रात करीब 11 बजे से शुरू हुई, जो 27 जून की तड़के करीब 3 बजे तक चली. इस दौरान लालकिला, बुराड़ी, यहां टनल में लूट वाले मामले में पकड़े गए आरोपी से स्पेशल कमिश्नर पाठक ने पूछताछ भी की.