रोहित कश्यप,मुंगेली. शिक्षकों से अब गैर शैक्षणिक कार्य नहीं कराया जाएगा. मुंगेली के नवपदस्थ कलेक्टर भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र के द्वारा इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा गुणवत्ता एवं नियमित अध्यापन की दृष्टि से स्कूली छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त शाला के बाहर न भेजा जाए. यदि कोई विशेष जानकारी हो तो छात्रों को कक्षा में ही कालखंड में ही प्रदान करें. यदि आवश्यक ही है तो अनुमति प्राप्त करने कहा गया है.

कलेक्टर

ज्ञात हो कि पहले भी स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के द्वारा शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्य नहीं कराने के निर्देश जारी किए गए थे. उसके बाद भी शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने मिलीभगत कर सचिव महोदय के आदेश को भी दरकिनार कर कार्यालय में शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य कराते रहे.

अब देखने वाली बात यह होगी कि नई सरकार के गठन के बाद लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा फिर से गैर शैक्षणिक कार्य करने वाले शिक्षकों को मूल शाला में भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं. क्या इस बार इसका पालन शिक्षा विभाग के मातहत कर पाएंगे, या फिर से बोर्ड परीक्षा का या कोई और बहाना बनाकर अपने चहेतों को उपकृत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.