संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सरकारी कर्मचारी संगठन भी सक्रिय होते जा रहे है. शिक्षाकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी समेत कई कर्मचारियों के बाद अब तहसीलदार और नायब तहसीलदार संघ भी अपनी वेतन वृद्धि समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल पर उतर आए है.
तहसीलदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष तुलसीदास मरकाम ने बताया कि वेतन वृद्धि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और सचिव को ज्ञापन दिया गया है. जिसमें अपने पद और दायित्वों के अनुरूप वेतनमान दिये जाने की मांग की गई है. साथ ही आवेदन में नायब तहसीलदारों का वेतनमान लेवल 8 से 11 और तहसीलदारों का लेबल 9 से 12 संशोधन करने की मांग की है.
उन्होंने आगे कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर सामूहिक अवकाश पर जाने व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी शासन को दी गई है. यदि प्रदेश के ये जिम्मेदार अधिकारी हड़ताल पर जाते है तो आम लोगों के साथ सभी को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही उनके हड़ताल पर चले जाने से शासकीय कार्य प्रभावित होने पर शासन को ही जिम्मेदार ठहराया है.